fazilka-sub-jail-police-search-operation-54-prisoners-checked-update | फाजिल्का सब जेल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन: एक घंटे में 54 कैदियों की चेकिंग, बैरकों का चप्पा-चप्पा खंगाला – Fazilka News

फाजिल्का जिले में आज करीब 30 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की टीम सब जेल में पहुंची l जहां उनके द्वारा 1 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया और जेल में बंद करीब 54 कैदियों की चेकिंग की गई l हालांकि इस दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ l जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों क

.

नशे के खिलाफ चलाया अभियान

जानकारी देते हुए एसएचओ लेख राज ने बताया कि पुलिस द्वारा विशेष ऑपरेशन चलाए जा रहे है, जहां नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है l उसी के तहत ही कासो ऑपरेशन भी चल रहा है और इसी अभियान की लड़ी के तहत आज फाजिल्का की सिटी थाना पुलिस, खुईखेड़ा पुलिस और डीएसपी फाजिल्का तरसेम मसीह की अध्यक्षता में करीब 30 से अधिक पुलिस कर्मचारियों द्वारा फाजिल्का की सब जेल की चेकिंग की गई l

फाजिल्का सब जेल।

फाजिल्का सब जेल।

टीम को कुछ नहीं मिला

जेल में बंद करीब 54 कैदियों की चेकिंग, बैरकों की जांच सहित चप्पा चप्पा खंगाला गया l एक घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान कुछ भी बरामद नहीं हुआ है l फिलहाल उनके द्वारा कैदियों को हिदायतें जारी की गई है। जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी, कि वह अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करें और जेल के आसपास यदि कोई संदिग्ध नजर आता है, तो उसकी पूरी मुस्तैदी के साथ पूछताछ करें और जरूरत पड़ने पर कानूनी करवाई अमल में लाएं।