Fazilka, Sarpanch Protest, Mgnrega Work Dispute | Highway Blockade | फाजिल्का में डीसी दफ्तर के बाहर सरपंचों का विरोध: मनरेगा विवाद में किया हाईवे जाम, बोले- कामरेड दे रहें झूठी शिकायतें – Fazilka News

डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करते कई गांव के सरपंच।

फाजिल्का में सोमवार को कई गांवों के सरपंचों ने मनरेगा के कामों के विवाद को लेकर कामरेड लोगों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया और डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया l सरपंचों का आरोप है कि खुद को कामरेड बताने वाले लोग मनरेगा का काम न मि

.

जानकारी देते हुए सरपंच यूनियन के नेता और ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह सुक्खा ने बताया कि सभी सरपंच बहुत दुखी है l जिन्हें हारे हुए सरपंच लोग कामरेड लोगों के साथ मिलकर मनरेगा का काम न मिलने का तर्क देकर प्रशासन के पास झूठी शिकायतें की जा रही है l

डीसी दफ्तर के बाहर पहुंचे सरपंच

सोमवार को सरपंचों को लगा कि कामरेड आज फिर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं l जिसके बाद वह भी अपने गांवों के लोगों के साथ डीसी दफ्तर के बाहर पहुंच गए और रोष प्रदर्शन किया जा रहा है l जबकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा तैनात की गई l

डीसी दफ्तर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया l हालांकि इस बाबत जब डीसी दफ्तर में दाखिल हुए तो एडीसी डी सुभाष कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया l