![]()
पुलिस की गिरफ्त में महिला संतोष रानी और बरामद सामान।
फाजिल्का की सदर थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है l जिससे पुलिस ने 28 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है l जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l महिला के भाई पर एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं।
.
पुलिस चौकी लाधुका के इंचार्ज गुरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त पर थी l जब पुलिस टीम गश्त करती हुई फाजिल्का से फिरोजपुर रोड पर गांव आहल बोदला को जाती लिंक रोड पर पहुंची l तो सड़क के नजदीक पेड़ के पास एक महिला किसी चीज पर बैठी हुई दिखाई दी l
पकड़ी गई महिला की पहचान
शक के आधार पर जब महिला पुलिस कर्मचारियों की मदद से उसकी तलाशी ली गई l तो उससे भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ l पकड़ी गई महिला की पहचान हजारा राम सिंह की रहने वाली संतोष रानी के रूप में हुई है l
पुलिस के मुताबिक महिला के भाई पर पहले एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं l फिलहाल पकड़ी गई महिला को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है l जिससे पूछताछ की जाएगी l












