Hindi English Punjabi

Fazilka, Jalalabad, Fire Breaks Out, Wheat Fields | Bhagat Singh Colony | फाजिल्का गेहूं के खेत में आग: कॉलोनी के घरों तक पहुंची, लोगों ने पाया काबू, कई एकड़ नाड़ जलकर राख – Fazilka News

1

कॉलोनी के साथ लगते गेहूं के खेतों में आग।

फाजिल्का में जलालाबाद के शहीद भगत सिंह कॉलोनी के साथ लगते गेहूं के खेतों में अचानक गेहूं के नाड़ में आग लग गई l आग इतनी भयानक थी कि पलभर में आग कॉलोनी के घरों तक पहुंच गई और आसमान में धुआं फैल गया l

.

आग लगने से कॉलोनी निवासियों में हड़कंप मच गया और पानी की पाइपों से आग पर काबू पाया। इस दौरान कई एकड़ गेहूं का नाड़ जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार जलालाबाद की शहीद भगत सिंह कॉलोनी गली नंबर 4 के साथ लगते गेहूं के खेतों में अचानक किसी कारणवश आग लग गई l

तेज हवा के कारण फैली आग

तेज हवा चलने की वजह से कुछ ही समय में आग ने कई एकड़ गेहूं के नाड़ को अपनी चपेट में ले गई l वहीं आग कॉलोनी के घरों तक पहुंच गई l इतना ही नहीं हवा के साथ आसमान में फैले धुएं ने इलाके के लोगों के जनजीवन को जमकर प्रभावित किया l

पानी की पाइप से आग बुझाते हुए कॉलोनी वाले।

पानी की पाइप से आग बुझाते हुए कॉलोनी वाले।

घरों में पानी की पाइपें लगाकर आग पर काबू पाया

इससे पहले कि कोई बड़ी घटना न हो स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाने की बजाय खुद ही घरों में पानी की पाइपें लगाकर आग पर काबू पा लिया l गनीमत रही इस घटना के दौरान कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ l