4/April/2025 Fact Recorder
वारदात के बाद मौके पर मौजूद पुलिस जांच करते हुए।
फाजिल्का जिले के एचडीएफसी चौक के नजदीक के कार ड्राइवर और बाइक सवार के बीच लड़ाई होने का मामला सामने आया है l आरोप लगाया जा रहा हैं कि कार का नुकसान किया गया, शीशे तोड़ दिए गए l हालांकि कार ड्राइवर ने शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले
साथी मारपीट कर हुए थे फरार
जानकारी देते हुए अमन कुमार ने बताया कि वह फास्ट फूड कर काम करते है और एक लड़का बेकरी पर काम करता था l जो दो दिन उनके पास आया और उसे काम सिखाने की बात कही l जिस पर उन्होंने मना कर दिया, लेकिन इसी बात को लेकर उसके द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और भाग गए l जिसके बाइक का उन्होंने कार पर सवार होकर पीछा किया l
कार का तोड़ा गया शीशा।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एचडीएफसी बैंक के नजदीक आकर उक्त बाइक सवार लोगों ने ईंटों से पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और कार का काफी नुकसान किया और मौके से भाग गए l हालांकि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी, तो मौके पर पुलिस पहुंची है l पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्हें 112 पर शिकायत आई थी l जहां उन्हें पता लगा है कि बाइक और कार ड्राइवर के बीच विवाद हुआ है l जिसमें मामले में जांच की जा रही है l
