पुलिस की गिरफ्त में आरोपी मां-बेटी।य़
फाजिल्का की थाना अरनीवाला पुलिस ने गश्त के दौरान नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनसे 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है l पकड़ी गई महिलाएं आपस में रिश्तेदारी में मां बेटी लगती है l जबकि पुलिस का कहना है कि दोनों
.
जानकारी देते हुए थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त के दौरान डबवाला कलां चौक के नजदीक मौजूद थी l अरनीवाला की तरफ से स्कूटी पर सवार होकर दो महिलाएं आती हुई दिखाई दी, जिन्हें शक होने पर रोककर चेक किया गया तो स्कूटी की डिग्गी से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है l
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान छिंदरपाल कौर और काजल निवासी ढाणी चंडीगढ़ अरणीवाला के रूप में हुई है l पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज है l फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l