Hindi English Punjabi

अबोहर में मंदिर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला: दोनों पक्षों की पंचायत, धारदार हथियारों से वार, एक की हालत गंभीरl

1

4/April/2025 Fact Recorder

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हनुमानगढ़ रोड स्थित बालाजी धाम मंदिर के पास तीन लोगों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची l

पंचायत से नहीं निकला समाधान

जानकारी के अनुसार पंजपीर नगर के पंकज वर्मा की मां का पड़ोसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में दोनों पक्षों के बीच सिटी वन में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष के लोग बीच में ही उठकर चले गए। शाम को जब पंकज बालाजी धाम मंदिर में माथा टेकने जा रहा था, तब मंगल सिंह और उसके दो अज्ञात साथियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने कापों से वार कर पंकज को लहूलुहान कर दिया।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

आसपास के लोगों ने घायल पंकज को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरी जांच में कुछ चोटें गंभीर पाई गई। प्राथमिक उपचार के बाद पंकज को रेफर कर दिया गया। सिटी टू पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मंगल सिंह और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।