अस्पताल में भर्ती मिस्त्री घटना की जानकारी देते हुए।
पंजाब के अबोहर में एक मिस्त्री की ईमानदारी उसे भारी पड़ गई। मिस्त्री मदद करने के कारण अस्पताल पहुंच गया। मिस्त्री ट्राली से गिरी एक पांड को उठाकर मालिक को देने जा रहा था। तभी मालिक ने चोर समझकर मिस्त्री की पिटाई कर दी। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाय
.
जानकारी के अनुसार घटना 11 अप्रैल की दोपहर की है। गांव सीडफार्म के रहने वाले मलकीत सिंह काम के लिए गांव किल्लियांवाली जा रहे थे। किलियांवाली फाटक के पास उनके आगे जा रही नरमे से भरी ट्राली से एक पांड सड़क पर गिर गई। मलकीत ने मदद के लिए गिरी हुई नरमा उठाई और ट्राली वाले तक पहुंचाने लगे।
मिस्त्री का सिर फोड़ दिया
इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार के चालक ने ट्राली वाले को भड़का दिया। उसने कहा कि मलकीत पांड चुराकर भाग रहा है। इस पर ट्राली चालक और कार चालक दोनों ने मिलकर मलकीत की पिटाई कर दी। उन्होंने मलकीत का सिर फोड़ दिया और उसकी बाइक भी ट्राली में लादकर ले गए।
एक राहगीर ने आसपास के लोगों की मदद से घायल मलकीत को सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।