घायल अंकित को इलाज के लिए लेकर जाते हुए कर्मचारी।
फाजिल्का के अबोहर के श्रीगंगानगर रोड पर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार आज दोपहर की है। घायल बठिंडा रेफर किया गया है।
.
डेयरी मालिक चिंटू के अनुसार, घायल युवक अंकित कुमार उनकी फोकल प्वाइंट स्थित डेयरी में काम करता है। वह सप्पांवाली का रहने वाला है। दोपहर में अंकित एक्टिवा से बाजार जा रहा था। सटरलिंग बैंकेट पैलेस के पास फॉर्च्यूनर ने उसकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंकित दूर जा गिरा।
हादसे के बाद फॉर्च्यूनर में सवार दोनों युवक मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायल अंकित को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया।