Fazilka, Abohar, Female Guard, Attacked Drug Addicts | Blade Assault | अबोहर में महिला चौकीदार पर ब्लेड से हमला: चारदीवारी पर बैठकर कर रहे थे गाली-गलौज, महिला के रोकने पर भड़के नशेड़ी – Abohar News

अस्पताल में भर्ती महिला मामले की जानकारी देते हुए।

फाजिल्का के अबोहर में एक महिला चौकीदार पर नशेड़ियों ने हमला किया है। मार्केट कमेटी में रात्री चौकीदार के रूप कार्यरत महिला को कुछ नशेड़ी युवकों ने ब्लेड से घायल कर दिया। महिला के गाली देना विरोध करने पर युवक भड़क गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

घटना बीती रात की है। 50 वर्षीय रानी ने बताया कि कुछ नशेड़ी युवक अक्सर मार्केट कमेटी की चारदीवारी पर बैठकर अश्लील गालियां देते हैं। उन्होंने कई बार इन युवकों को वहां से जाने को कहा था। कल रात भी जब वे चारदीवारी पर बैठकर गाली-गलौज कर रहे थे, तो रानी ने उन्हें रोका। इस पर नशे में धुत युवक भड़क गए और उन्होंने रानी के मुंह पर ब्लेड से हमला कर दिया।

हमले के बाद आरोपी फरार

हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल रानी को उनके परिजन सिविल अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।