सिविल अस्पताल में डॉ. कनुप्रिया जानकारी देते हुए।
फाजिल्का जिले के अबोहर के सिविल अस्पताल में महिला मरीजों को बड़ी राहत मिली है। तीन साल के लंबे अंतराल के बाद अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. कनुप्रिया ने कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. कनुप्रिया फाजिल्का की रहने वाली हैं। इससे पहले वह पटियाला मेडिकल
.
आज से ही डयूटी की शुरू
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अस्पताल में 8 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी। डॉ. कनुप्रिया ने कल पदभार संभालने के बाद शनिवार से अपनी ड्यूटी शुरू कर दी है। डॉ. कनुप्रिया ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि वे चेकअप के लिए आते समय अपने नौ माह के सभी टेस्ट और रिपोर्ट साथ लाएं। इससे प्रसव के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

महिला मरीजों की जांच करते हुए डॉक्टर।
डॉक्टर की जनता से अपील
वहीं डयूटी के पहले दिन ही उन्होंने दर्जनों महिलाओं का चैकअप करने के साथ ही एक गर्भवती महिला का सिजेरियन केस भी किया। वहीं अस्पताल के सर्जन डा. गगनदीप सिंह व एसएमओ नीरजा गुप्ता ने भी डा. कनुप्रिया को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। लोगों से भी अपील की है कि यह उनकी पहली ज्वॉइनिंग है, इसलिए यहां के माहौल में ढलने में उन्हें कुछ वक्त लगेगा, इसलिए अपना पूरा सहयोग दें।
छह अन्य डॉक्टर भी शीघ्र तैनात
वहीं आप के हलका इंचार्ज अरूण नारंग ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए वचनबद्ध हैं। सरकार ने अबोहर अस्पताल को 8 डॉक्टर देने की घोषणा की थी। जिसमें से एक गायनी डॉक्टर आ चुकी है और एक गायनी डॉक्टर की अभी तैनाती होनी बाकी है। इसके अलावा छह अन्य डॉक्टर भी शीघ्र तैनात हो जाएंगे, इसलिए लोग भी डाक्टरों के प्रति अपना रवैया अच्छा रखते हुए उन्हें सहयोग करें।












