![]()
फुटेज में स्कूल में चोरी करता चोर।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना के ग्रामीण इलाके में स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल ढाणी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने स्कूल से हजारों रुपए का सामान चुरा लिया। चोरी की सूचना सदर पुलिस को दे दी है। घटना 2-3 अप्रैल की रात करीब 11
।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा
जानकारी के अनुसार चोर स्कूल ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर ने सबसे पहले कैमरे को बंद किया। इसके बाद उसने स्कूल से 6 इन्वर्टर बैटरी चुरा ली। स्कूल प्रिंसिपल ऋषिपाल के अनुसार चोर खेल का सामान भी ले गया। इसमें क्रिकेट बैट, बैडमिंटन, फुटबॉल, टेनिस बॉल और चेक का सामान शामिल है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
स्कूल प्रशासन ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी शादी राम ने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।












