मंज गांव में पराली प्रबंधन संबंधी किसान प्रशिक्षण शिविर

गुरदासपुर, 11 अक्टूबर 2025 Fact Recorder

Punjab Desk : उपायुक्त श्री दलविंदरजीत सिंह के नेतृत्व में जिले में पराली (फसल अवशेष) न जलाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कृषि विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रही हैं।

इसी कड़ी में ब्लॉक काहनूवान के गांव मंझ में पराली प्रबंधन से संबंधित गांव स्तर का किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में किसानों को खेतों में फसल अवशेष को आग न लगाने के लिए प्रेरित किया गया और गांव के सार्वजनिक स्थान पर पराली प्रबंधन के लिए उपलब्ध कृषि मशीनरी की सूची प्रदर्शित की गई।

अमनदीप हुंदल (ए.ई.ओ.) ने किसानों को पराली न जलाने के फायदों, पराली जलाने के नुकसान और पराली प्रबंधन हेतु जिले में उपलब्ध कृषि मशीनरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पराली प्रबंधन के लिए आवश्यक कृषि उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सहकारी समितियों और पंचायतों के पास वाजिब दरों पर यह मशीनें किसानों के लिए सुलभ हैं।

यदि किसी किसान को फिर भी कोई कठिनाई आती है, तो वह निकटतम कृषि विभाग कार्यालय या एस.डी.एम. कार्यालय से संपर्क कर सकता है।