Faridkot Police Raid Bus Stand News Update | फरीदकोट पुलिस की बस स्टैंड पर रेड: यात्रियों की तलाशी ली, सामान खंगाला; पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की जांच – Faridkot News

यात्रियों की तलाशी लेती पुलिस।

पंजाब में फरीदकोट आज पुलिस ने बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की तलाशी ली। ये कार्रवाई कोटकपूरा और जैतो के बस स्टैंडों पर ऑपरेशन कासो के तहत की गई। इसके अलावा बस स्टैंड समेत आसपास के क्षेत्र की पार्किंग में खड़े वाहनों की भी जांच की गई।

.

फरीदकोट के बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन की अगुआई कर रहे डीएसपी राजकुमार ने बताया कि दूसरे राज्यों और से आने वाली बसों की विशेष जांच की जा रही है। साथ ही पार्किंग में खड़े वाहनों की भी पड़ताल की जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके।

इसी तरह कोटकपूरा में डीएसपी जतिंदर सिंह की निगरानी में थाना सिटी पुलिस की तरफ से एसएचओ इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में बस स्टैंड पर तलाशी अभियान चलाया गया। जैतो में डीएसपी सुखदीप सिंह की निगरानी में पुलिस द्वारा बस स्टैंड के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई।

दूसरे राज्यों और जिलों से आई बसों की निगरानी- एसएसपी इस मामले में एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि डीजीपी पंजाब की दिशा निर्देशों के मुताबिक फरीदकोट जिला पुलिस द्वारा समय-समय पर संदिग्ध क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाए जाते हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में पुलिस द्वारा बस स्टैंड पर खास निगरानी रखी जाती है।