Faridkot, Armed Attack, House Vandalism | CCTV Footage | फरीदकोट में घर में घुसकर तोड़फोड़,VIDEO: मकान मालिक घायल, पैसे के लेनदेन विवाद में हथियार समेत पहुंचे बदमाश, परिवार ने छत पर चढ़कर बचाई जान – Faridkot News

सीसीटीवी में कैद घर की खिड़की दरवाजे तोड़ते हुए बदमाश।

पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव अराइयांवाला कलां में तेजधार हथियारों से लैस 10-12 हमलावरों ने गुंडागर्दी करते हुए एक व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में मकान मालिक घायल हो गए। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है

.

पीड़ित परिवार के सदस्य जीवन सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर उनकी पुरानी रंजिश है, जिसके चलते ही यह लोग तेजधार हथियारों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

घर पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए हमलावर।

घर पर लाठी-डंडों से हमला करते हुए हमलावर।

खिड़की के शीशे फर्श पर बिखरे पड़े।

खिड़की के शीशे फर्श पर बिखरे पड़े।

घर की छत पर चढ़कर बचाई जान

घर में मौजूद पूर्ण सिंह और उनके बेटे ने घर की छत पर चढ़कर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। गुंडागर्दी की ये तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। इस हमले में मकान मालिक पूर्ण सिंह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहले भी की थी मारपीट, क्रॉस केस दर्ज हुआ था

घटना की सूचना मिलते ही सदर फरीदकोट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पीड़ित युवक ने बताया कि हमलावरों ने पहले भी उसके साथ मारपीट की थी, जिसको लेकर पहले भी क्रॉस केस दर्ज हुआ था, लेकिन यह पकड़े नहीं गए, अब फिर से वे लोग हमारे घर पर आए और हमें जान से मारने का प्रयास किया।

उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी।

घटनास्थल पर पुलिस जांच करते हुए।

घटनास्थल पर पुलिस जांच करते हुए।

जांच में जुटी पुलिस

जांच अधिकारी एएसआई राज सिंह ने बताया कि उन्हें गांव अराईयांवाला में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी, जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि दोनों पक्षों के दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।