faridabad-police-arrests-account-holder-hotel-rating-fraud-case-worth-6-lakh-update | फरीदाबाद में महिला को लालच देकर 6.82 लाख ठगे: 203 रूपए देकर टेलीग्राम पर होटल रेटिंग देने का झासा, खाताधारक गिरफ्तार – Faridabad News

फरीदाबाद जिला पुलिस ने टेलीग्राम पर होटल रेटिंग के नाम पर ठगी करने के मामले में एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झज्जर के कुलाना गांव के कमल के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है।

टास्क के लिए पैसों की मांग

जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को वॉट्सऐप पर घर बैठे पैसे कमाने का मैसेज आया था। महिला को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और होटलों की रेटिंग करने के बदले पैसे देने का लालच दिया गया। ठगों ने पहले महिला को 203 रुपए दिए और फिर आगे के टास्क के लिए पैसों की मांग की। लालच में आकर महिला ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 6 लाख 82 हजार रुपए भेज दिए।

आरोपी पेशे से ड्राइवर

इसके बाद ठगों ने 50 हजार रुपए और मांगे। जिसके लिए महिला ने मना कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कमल पेशे से ड्राइवर है। उसकी मुलाकात ठगों से हुई थी और उसने अपना बैंक खाता उन्हें दे दिया था। मामले में उसके खाते में 25 हजार रुपए आए थे। पुलिस ने आरोपी को 4 दिन के रिमांड पर लिया है।