Faridabad, Mayor Praveen Joshi, Issues Directives, City Cleanliness | Update news | फरीदाबाद महापौर ने शहर की सफाई पर दिया जोर: अधिकारियों के साथ बैठक, नालों की सफाई के आदेश; अतिक्रमण रोकने के लिए होगी मार्किंग – Faridabad News

अधिकारियों के साथ बैठक करतीं फरीदाबाद नगर निगम की महापौर प्रवीण जोशी।

फरीदाबाद नगर निगम की महापौर प्रवीण जोशी ने शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक में यह निर्देश दिए। महापौर ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया।

उन्होंने बरसात से पहले सभी मुख्य नालों की सफाई करने का आदेश दिया। साथ ही, शहर में पड़े सीएंडडी वेस्ट को हटाने के निर्देश भी दिए। शहर की सौंदर्यता को बिगाड़ने वाले अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। बाजारों में अतिक्रमण रोकने के लिए मार्किंग कराई जाएगी।

इससे दुकानदार निर्धारित सीमा से बाहर सामान नहीं रख पाएंगे और ग्राहकों को आवाजाही में सुविधा होगी।

प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील

महापौर ने शहरवासियों से प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन से न केवल शहर गंदा होता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है। अधिकारियों को पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार, हितेंद्र कुमार और द्विजा के साथ चीफ इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।