faridabad crime police arrested murderer of tractor driver haryana | update | फरीदाबाद में ट्रैक्टर चालक का हत्यारा पकड़ा: पैसे के लेन देन को लेकर दोनों में हुए विवाद के चलते की गई थी हत्या, – Faridabad News

क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम की गिरफ्त में आरोपी हत्यारा

हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने ट्रैक्टर चालक की हत्या करने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, पुलिस आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी ।

पैसे के विवाद के चलते हुई हत्या

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी सूबेदार का वेल्डिंग का काम है सूबेदार व मुकेश का आपस में पैसे का विवाद था। आरोपी ने बताया कि मुकेश शराब पीकर उसके घर के सामने गाली गलौच करता था, 20 अप्रैल को भी उसके द्वारा गाली गलौच की गई जिस पर उसने डंडों से पीट कर मुकेश की हत्या कर दी।

थाना मुजेसर , फरीदाबाद

थाना मुजेसर , फरीदाबाद

पत्नी ने दी थी शिकायत

संजय एनक्लेव, चाचा चौक की रहने वाले मुकेश की पत्नी ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में दी अपनी दरखास्त में बताया कि, उसके पति मुकेश की जोगिंदर, राकेश, दीपक व सचिन ने रंजिश रखते हुए मिलकर हत्या की है। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में हत्या की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच में पाया गया कि इस हत्या को मुख्य आरोपी सूबेदार ने अंजाम दिया है।

सोहना रोड सरूरपुर से गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि मामले की जांच में केवल सूबेदार ही इसमें मुख्य आरोपी है। जिसको पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है, आरोपी को सोहना रोड़ सरूरपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गांव सरूरपुर का रहने वाला है।