फरीदाबाद में दंपती को संमोहित करके बाबा ने वारदात की। लोगों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
फरीदाबाद के 3 नंबर इलाके में एक कथित बाबा ने स्कूटी सवार दंपति को सम्मोहित कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। बाबा ने पहले दंपती से 2 रुपए दान मांगे। पति ने जब 10 रुपए देने चाहे तो बाबा ने कपड़े मांग लिए।
।
महिला ने अपने पति को कपड़े उतारने से रोका। इसके बाद बाबा ने महिला के सिर पर हाथ फेरा और उससे सोने की अंगूठी उतरवा ली। बाबा ने दंपती को पीछे मुड़कर न देखने की हिदायत दी।

फरीदाबाद में बाबा ने एक महिला और उसके पति को बनाया शिकार।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे भूषण और उनकी पत्नी ने बाबा की हरकतें देखीं। भूषण ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी गली में भी इसी तरह की ठगी हुई थी। उन्होंने तुरंत दंपती को रोका और पूछताछ की। दंपती होश में आए और ठगी का पता चला।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी बाबा को हिरासत में ले लिया। भूषण की सतर्कता से एक और ठगी की वारदात को रोका जा सका।












