फाजिल्का, 19 दिसंबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : सामाजिक सुरक्षा एवं महिला तथा बाल विकास विभाग, पंजाब के निर्देशों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनुप्रिया सिंह के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्रों में ई.सी.सी.ई. (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षिक एवं मनोरंजन गतिविधियों जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पाठ और कहानी सुनाना आदि का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता एवं टीकाकरण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा माताओं को गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच तथा आयरन और फोलिक एसिड के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा माताओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें पौष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों के समग्र विकास में सहायक होती हैं और उनके बौद्धिक, भावनात्मक एवं सामाजिक विकास को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।













