Hindi English Punjabi

Dharamshala, Motorcyclist Stabbed, Overtaking Dispute, Knife Attack | Kangra News | धर्मशाला में ओवरटेक को लेकर विवाद: पूर्व पार्षद ने बाइक सवार को चाकू से किया घायल, गाली देने पर किया पीछा – Dharamshala News

1

धर्मशाला में चामुंडा मार्ग पर ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर चाकू से हमला कर दिया। योल जदरांगल के रहने वाले गौरव ने कार को ओवरटेक करने के दौरान रास्ता न मिलने पर कार चालक को गाली दी थी।

.

नगरोटा बगवां के पूर्व मनोनित पार्षद अमित ने गौरव की मोटरसाइकिल का पीछा किया। जब गौरव रुका तो अमित ने उस पर चाकू से पांच बार हमला किया। घायल गौरव को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरव की मां संजू का कहना है कि अगर उनके बेटे ने कोई गलती की थी तो उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था।

आरोपी को हिरासत में लिया

योल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अमित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। गौरव का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।