Dera Bassi Encounter of gangster Goldy Brar henchman update | Dera Bassi | Punjab Police Encounter | Gangster Goldy Brar | Punjab | Mohali | Chandigarh | डेरा बस्सी में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गे का एनकाउंटर: पुलिस पर गोलियां चलाई, जवाबी कार्रवाई में जख्मी; मांगी थी फिरौती – Dera bassi News

एनकाउंटर के बाद क्राइम सीन पर जांच करती पुलिस।

पंजाब में डेरा बस्सी के लालरू के पास पंजाब पुलिस और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा रवि नारायणगड़िया गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कल यानी शुक्रवार को आरोपी रवि नारायणगड़िया

.

जिसके बाद से पंजाब पुलिस की टीमें उक्त आरोपी के पीछे लगी हुईं थी। पुलिस ने आज दोपहर के उक्त आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। जख्मी हालत में गैंगस्टर को पुलिस ने डेरा बस्सी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।

UAPA के तहत आतंकी घोषित है गोल्डी

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने UAPA के तहत आतंकी घोषित किया जा चुका है। उसके खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से कनेक्शन सामने आए थे। गोल्डी बराड़ को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का राइट हैंड बताया जाता रहा है।

वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद सुर्खियों में आया था। गोल्डी बराड़ पंजाब पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का बेटा है। वह भाई के कत्ल के बाद गैंगस्टर बन गया। अब वह चेहरे बदल-बदलकर क्राइम करवाता रहता रहा है। वह भारत में ऐसे कई वारदातें करवा चुका है।