27 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Himachal Desk: हिमाचल में बादल फटने से तबाही: अब तक 7 की मौत, 6 लापता; संवेदनशील इलाकों से मजदूरों को हटाने के आदेश हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। बुधवार को धर्मशाला, कुल्लू समेत पांच जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिनमें अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है, जबकि छह लोग अब भी लापता हैं।
धर्मशाला में मनूणी खड्ड से एक और शव मिला
धर्मशाला के खनियारा इलाके में मनूणी खड्ड में बहे एक और श्रमिक का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया। यहां बुधवार को बादल फटने से निजी बिजली परियोजना में काम कर रहे नौ मजदूर बाढ़ की चपेट में आ गए थे। अब तक चार शव मिल चुके हैं जबकि दो अब भी लापता हैं।
कुल्लू में एक ही परिवार के तीन लोग लापता
कुल्लू के सैंज इलाके में भी बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जीवानाला क्षेत्र में 72 वर्षीय नंद लाल, उनकी बेटी मूर्ति देवी (15) और बहन यान दासी (67) बाढ़ में बह गए हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। तीर्थन नदी में भी एक व्यक्ति के बहने की सूचना मिली है।
रेस्क्यू अभियान जारी, सैलानियों को सुरक्षित निकाला गया
धर्मशाला और कुल्लू में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं। वहीं, सैंज क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन के कारण फंसे सैलानियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मंडी के धर्मपुर में जालपा मंदिर के पास ब्यास नदी से भी एक व्यक्ति का शव मिला है।
बारिश का अलर्ट: अगले सात दिन भारी
मौसम विभाग शिमला ने राज्य के कई हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट और 27, 28, 30 जून व 1 से 3 जुलाई तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है। बीते 24 घंटों में पंडोह में सबसे अधिक 139 मिमी बारिश दर्ज की गई।
संवेदनशील इलाकों से मजदूर हटाने के आदेश
मंडी के उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत आदेश जारी किए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। संबंधित विभागों—जैसे एनएचएआई, जल विद्युत परियोजनाएं, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग आदि—को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में सुरक्षा पुख्ता करें।
नदियों और नालों से दूर रहें लोग: प्रशासन की अपील
डीसी देवगन ने चेतावनी दी है कि यदि कोई अधिकारी इन आदेशों की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।