डीसी पटियाला ने बारिश और मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए जारी की एडवाइजरी

लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए, डिप्टी कमिश्नर पटियाला, डॉ. प्रीति यादव ने जिलेवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है

पटियाला, 01 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए, डिप्टी कमिश्नर पटियाला, डॉ. प्रीति यादव ने जिलेवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि जिले की नदियाँ, खासकर घग्गर, टांगरी और मार्कंडा सहित कई बरसाती नाले तेज बहाव के कारण उफान पर हैं। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे कच्चे रास्तों या अस्थायी सड़कों, खासकर नदियों और अन्य जल स्रोतों के पास जाने से बचें और अनावश्यक आवाजाही न करें।

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे फोटो और सेल्फी लेने या मनोरंजन के लिए पुलों और उफनते जल स्रोतों के पास न खड़े हों और न ही अपने पशु-पक्षियों को नदियों के किनारों के पास ले जाएँ।

डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन 24 घंटे हालात पर नज़र रखे हुए है और ज़रूरत पड़ने पर समय पर चेतावनी व एडवाइजरी जारी करता रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की टीमें जिलेभर की नदियों, नालों और उनके कमजोर किनारों व बाँधों की निगरानी कर रही हैं। लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशासन समय-समय पर अलर्ट और अपडेट जारी करता रहेगा। किसी भी आपात स्थिति या जानकारी साझा करने के लिए, जिलेवासी कंट्रोल रूम नंबर 0175-2350550 और 2358550 पर संपर्क कर सकते हैं।