Court stays Rose Garden’s Rs 8 crore project, hearing on 25th | रोज गार्डन के 8 करोड़ के प्रोजेक्ट पर कोर्ट की रोक, 25 को सुनवाई – Ludhiana News

लुधियाना|शहर के प्रमुख नेहरू रोज गार्डन की कायाकल्प योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस पार्क के पुनर्विकास के लिए 8 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया था और कार्य भी अलॉट कर दिया गया था, लेकिन अब अदालत के आदेशों क

.

हितेश अग्रवाल नामक कांट्रेक्टर ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने साफ किया है कि निगम टेंडर प्रक्रिया तो जारी रख सकता है, लेकिन फिलहाल किसी को वर्क ऑर्डर जारी नहीं किया जाएगा। मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।

दरअसल, पहले टेंडर प्रक्रिया के दौरान बिड ओपन करने से पहले ही प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। बाद में दोबारा टेंडर लगाया गया और एक ठेकेदार को काम अलॉट कर दिया गया। यहीं से विवाद शुरू हुआ। याचिकाकर्ता का आरोप है कि निगम अधिकारियों ने नियमों को दरकिनार कर अपने चहेते कांट्रेक्टर को फायदा पहुंचाया है।