स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी अधिकारियों का सम्मेलनl

9/April/2025 Fact Recorder

अमृतसर | पंजाब बटालियन एनसीसी ने स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया। यह सम्मेलन बटालियन कार्यालय में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीएस रियार की अगुवाई में हुई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए कैडेटों के ऑनलाइन नामांकन पर विस

.

उन्होंने एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों और केयर टेकर अधिकारियों से कहा कि वे केवल उन छात्रों को एनसीसी कैडेट के रूप में नामांकित या भर्ती करें जो शारीरिक और मानसिक माप में पूर्णतया सक्षम हों। इस सम्मेलन में कमांडिंग ऑफिसर ने सरकार द्वारा प्राप्त होने वाले वार्षिक फंड के अलावा एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किसी भी द्वितीय वर्ष के एनसीसी कैडेट कैम्प में प्लेसमेंट से वंचित न रहें। केयर टेकर अधिकारियों के अलावा बटालियन के ऑफिसर कर्नल सुनीत एस कोतवाल, एसएम नरेंद्र कुमार, बीजीएम दीपू एम, अधीक्षक गुरनाम सिंह ने भाग लिया।