21 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा को हमले के बाद और कड़ा कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें Z कैटेगरी की CRPF सुरक्षा उपलब्ध कराई है। अब सीएम की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से हटाकर CRPF के हथियारबंद जवानों को सौंपा गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीएम की मौजूदगी के दौरान अतिरिक्त कमांडो भी तैनात किए जाएंगे।
अब CRPF संभालेगी सुरक्षा सीएम आवास और जनसेवा सदन को हाई सिक्योरिटी ज़ोन घोषित कर दिया गया है। यहां CRPF कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे। पहले सीएम की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस के पास था, लेकिन 20 अगस्त को हुए हमले के बाद यह जिम्मेदारी बदल दी गई है। हालांकि सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस और CRPF के बीच समन्वय बना रहेगा।
हमला और आरोपी की रिमांड 20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान राजेश भाई खिमजी नामक शख्स सीएम रेखा गुप्ता के पास पहुंचा और अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसने सीएम को थप्पड़ मारा और धक्का-मुक्की की। मौके पर ही हमलावर को पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने उस पर BNS की धारा 109 (1) (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब हमले की वजह और आरोपी के मकसद की जांच कर रही है।
राजनीतिक हलचल हमले की घटना के बाद दिल्ली बीजेपी नेताओं में हलचल तेज हो गई है। सीएम आवास पर लगातार सांसद, विधायक और पार्टी के अन्य नेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में समर्थक भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आ रहे हैं।
👉 केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत हो गई है।