Chief Minister Naib Singh Saini Budget District Mahendragarh Narnaul Disappointment Nothing special Health Education Updated | महेंद्रगढ़ जिला को बजट में निराशा, कुछ नया नहीं: मेडिकल कालेज में प्रवेश तक का जिक्र नहीं, चिकित्सा में थोड़ा सुधार – Narnaul News

नारनौल में बनकर तैयार मेडिकल कालेज, इस बजट में यहां एडमिशन का जिक्र नहीं है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए अपने पहले बजट में जिला महेंद्रगढ़ को निराशा हाथ लगी है। जिला महेंद्रगढ़ के लिए बजट में कुछ भी खास नहीं है। केवल स्वास्थ्य व शिक्षा को छोड़ दे तो बजट में महेंद्रगढ़ जिले को उपेक्षा की गई है। वहीं भाजप

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज वित्त मंत्री के रूप में आज पहला बजट पेश किया गया। इसके तहत जिला महेंद्रगढ़ को किसी भी बड़ी योजना में शामिल नहीं किया, न ही कोई अन्य योजना बजट में रखी गई। यहां तक की मेडिकल कालेज के इस सत्र में शुरू होने का जिक्र तक बजट में नहीं है। जिसके चलते जिला के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है, जबकि यहां के लोगों ने चार में से तीन सीटों पर भाजपा को जिताया था।

स्वास्थ्य के नाम पर लॉलीपॉप

बजट में स्वास्थ्य के नाम पर जिला को लॉलीपॉप मिला है। बजट में जिला में आधुनिक मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र खाेलने की बात की गई है। वहीं यहां पर बन रहे ट्रामा सेंटर के लिए आधुनिक एम्बुलेंस व अन्य सुविधाएं शुरू करने के बारे में लिखा है।

शिक्षा में भी कुछ खास नहीं

वहीं शिक्षा में भी सरकार ने जिला में कुछ खास नहीं दिया। यहां पर केवल दो नए मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने, जो नांगल चौधरी व नारनौल में बनने तथा दोहरी पारी के स्कूल को एकल पारी में किए जाने की बात ही बजट में रखी गई है।

ओमप्रकाश यादव, विधायक नारनौल

ओमप्रकाश यादव, विधायक नारनौल

सराहनीय है बजट, सबका रखा ख्याल

वहीं इस बारे में विधायक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि यह बजट सराहनीय है। इसमें सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। शिक्षा व चिकित्सा में जिला में बढ़ौतरी होगी

राव नरेंद्र सिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

राव नरेंद्र सिंह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री

कुछ नहीं है बजट में

दूसरी ओर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बजट में कुछ खास नहीं है। जिला के लोगों के लिए भी बजट में कुछ भी नहीं रखा गया।