Hindi English Punjabi

Charkhi Dadri Arya Hindi Sanskrit College Teen jumpedwall | दादरी में संस्कृत महाविद्यालय से दीवार कूदकर दो किशोर भागे: शारीरिक शिक्षक ने पुलिस को दी शिकायत, एक छात्र झज्जर का – Charkhi dadri News

2

चरखी दादरी के चंपापुरी स्थित आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय से दो किशोर दीवार कूदकर भाग गए। स्कूल स्टाफ ने सिटी पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीवार कूदकर गए पुलिस को दी शिकायत में आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक रिंकू कुमार ने बताया कि 25 अप्रैल की रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर झज्जर जिले के गोच्छी निवासी करीब 17 वर्षीय सिद्धार्थ जो ग्यारहवी कक्षा का छात्र है व दादरी जिले के गांव समसपुर निवासी 15 वर्षीय छात्र नमन जो दसवीं कक्षा का छात्र है।

दोनों रात के समय दीवार कूदकर कहीं चले गए। उसने बताया कि रात को कैमरे चैक किए तो दोनों लड़के बैग लिए बाहर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति बहकावे में में आकर दोनों बच्चें बाहर चले गए हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत पर बीएनएस की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।