Chandigarh police officer assaulted in house in Nayagaon police complaint update। Complaint at police station | चंडीगढ़ पुलिस मुलाजिम ने वर्दी में नयागांव में मारपीट की: बोला- मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, मेरे एरिया में आकर दिखाना, पुलिस को शिकायत – Chandigarh News

चंडीगढ़ पुलिस मुलाजिम ने नयागांव में जाकर पीजीआई में तैनात महिला के परिवार से मारपीट की। नयाागांव थाने में शिकायत ददी।

चंडीगढ़ पुलिस के एक मुलाजिम पर वर्दी में नयागांव (पंजाब एरिया) में घर में घुसकर एक परिवार से मारपीट का मामला सामने आया है। जब घर की एक महिला ने इसे रोकने की कोशिश की तो वह उससे भी उलझ गया। परिवार का आरोप है कि आरोपी का कहना है तो भी वह चंडीगढ़ पुलिस मे

.

साथ ही उसने धमकियां दी कि यह मेरा एरिया नहीं है, लेकिन चंडीगढ़ में आकर दिखाओ तब मैं दिखाता हूं कि मेरी क्या पावर है। परिवार ने इस संबंध में मोहाली पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही मांग की है कि आरोपी पुलिस मुलाजिम पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवार का कहना है कि उस पर FIR दर्ज की जाए।

ताकि वह दोबारा इस तरह की कोई कोशिश न पाए। वहीं, उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। नयागांव थाने के एसएचओ गुरमेहर सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।

घर में वर्दी में घुसकर महिला के परिवार से मारपीट करता पुलिस मुलाजिम।

घर में वर्दी में घुसकर महिला के परिवार से मारपीट करता पुलिस मुलाजिम।

बच्चे ने फोन कर बताया कि घर में घुसा है परिवार पीड़ित परिवार की महिला मोनिका शर्मा ने बताया कि वह पीजीआई चंडीगढ़ में न्यू ओपीडी में तैनात हैं। वह आज सुबह डयूटी पर चली गई थी। तभी कुछ समय बाद उसे उनके बेटे का फोन आया। वह काफी डरा हुआ था। उसका कहना था कि पुलिस वर्दी में एक अंकल उनके घर में घुसे है। साथ ही उन्हें धमका रहे है और पापा से भी मारपीट मारपीट की । जब उन्होंने अपने बेटे से पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो कि इस तरह उसने किया। इस पर बच्चे का कहना था कि गली में खेलने को लेकर बच्चों की आपस में बातचीत हुई थी। उन्हीं बच्चों से एक बच्चे के यह अंकल पापा है।

पहले बेटे को गालियां दी, फिर पति से मारपीट की

महिला ने बताया बेटे ने बताया सीधा गेट खेलकर वह उनके घर में घुस गया। साथ ही गाली गलौच करने लगा। छुट्‌टी होने के चलते बच्चा घर पर था। वह उसे डराने लगा। जब उसकी आवाज सुनकर पति अंदर से बाहर आए तो आरोपी उनसे उलझ गया और बहसबाजी करने लगा । महिला के पति का आरोप है कि उसके पति शूगर के मरीज है।

उसके पति ने कहा कि आप जिस उंगली दिखाकर बात कर रहे है, पहले वजह तो बताए कि आखिर हुआ क्या है। इस दौरान गालियां निकालना शुरू कर दी। कहा सारे परिवार की गर्मी निकाल दूंगा। इस पर उसने सीधे हाथापाई शुरू कर दी।

महिला ने बताया कि इसके बाद उसने सौ नंबर पर फोन किया था। इसके बाद उसने चंडीगढ़ पुलिस व पीजीआई पुलिस को भी फोन किया था। इस पर उन्होंने कहा कि यह मामला पंजाब का है। ऐसे में आप पंजाब पुलिस को शिकायत दे।

पीजीआई कर्मी मानिका शर्मा नयागांव थाने के बाहर मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए

पीजीआई कर्मी मानिका शर्मा नयागांव थाने के बाहर मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए

चंडीगढ़ पुलिस आरोपी पर दर्ज हो एफआईआर

महिला ने चंडीगढ़ पुलिस व पंजाब पुलिस से अपील की है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि हम पति पत्नी दोनों वर्किंग है। साथ ही हम ज्यादातर समय घर के बाहर होते है। ऐसे में हमारी बच्चों की सुरक्षा का खतरा सता रहा है। उन्होंने पुलिस को आरोपी का बेल्ट नंबर पर अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई है। परिवार का कहना है कि एक पुलिस वाले ने परिवार के साथ ऐसा किया तो फिर जनता के साथ कौन करेगा। नयागांव थाने के एसएचओ गुरमेहर सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।