Chandigarh 23 March Honey Singh Show Sector 25 Police Update | चंडीगढ़ में 23 मार्च को हनी सिंह का शो: सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में तैयारियां शुरू; डीसी ने दिए कड़ी सुरक्षा के आदेश – Chandigarh News

चंडीगढ़ सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में 23 मार्च संडे को यो हनी सिंह का शो है। इसको लेकर चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव ने शनिवार को पुलिस व संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग की। उसमें निर्देश दिए गए कि शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिएं।

.

डीसी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न रह जाए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों द्वारा रैली ग्राउंड का जायजा लिया जा चुका है। इस दौरान डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

सुरक्षा को और भी पुख्ता करने के लिए शो के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, ताकि हर मूवमेंट उसमें कैद हो। साथ ही पुलिस भी आसपास के एरिया में तैनात रहेगी क्योंकि साथ लगते सेक्टर 25 में कुछ दिन पहले झगड़े में अंकित नाम के युवक की मौत और एक एएसआई से मारपीट का मामला सामने आया था।

लग चुका स्टेज

सेक्टर 25 के रैली ग्राउंड में जहां पर खड़े होकर हनी सिंह गाना गाएंगे, वह स्टेज लग चुका है और उसके आसपास की सजावट की जा रही है। बाउंसरों की टीम रैली ग्राउंड में पहुंच चुकी है।