Cannes 2025: ‘थॉर’ और ‘स्पाइडरमैन’ की गर्लफ्रेंड का जलवा, ये हॉलीवुड एक्ट्रेस भी बनीं कान्स की शान

17 मई, 2025 Fact Recorder

78वां कान फिल्म फेस्टिवल अपने शानदार दौर में है। महोत्सव के चौथे दिन हॉलीवुड की कई चर्चित अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सबका ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं इस दिन कौन-कौन सी मशहूर हॉलीवुड अदाकाराओं ने शिरकत की।

एंजेलिना जोली
14 साल बाद एंजेलिना जोली ने कान फिल्म फेस्टिवल में वापसी की। ‘एडिंगट’ की प्रीमियर रात में उन्होंने ऑल-व्हाइट सिल्वर स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिससे उनका लुक बेहद खास नजर आया। सुनहरे बाल साइड पार्ट में खुले और साधारण हीरे के गहनों ने उनका अंदाज और भी निखारा।

नताली पोर्टमैन
‘थॉर’ की जेन फोस्टर के रूप में पहचानी जाने वाली नताली पोर्टमैन ने भी महोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने मारिया ग्राजिया चिउरी द्वारा डिजाइन किया गया कस्टम ब्लैक ड्रेस पहन कर रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई।

क्रिस्टन स्टीवर्ट
‘ट्विलाइट’ फेम क्रिस्टन स्टीवर्ट ने पिंक ट्वीड चैनल ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज दिखाया। उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का शॉर्ट सूट, क्रॉप टॉप और काली टाई के साथ बेसबॉल कैप पहनी, जो उनके लुक को काफी बोल्ड बना रहा था।

एमा स्टोन
‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन’ की स्टार एमा स्टोन भी इस दिन कान के रेड कार्पेट पर छाई रहीं। उन्होंने स्लीवलेस सफेद रेशम क्रेप गाउन और हल्के रेशमी साटन टॉप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया।

कान फेस्टिवल कब तक चलेगा?
78वां कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगा। यह 12 दिनों का भव्य आयोजन है जिसमें फिल्म निर्माता, वितरक और निवेशक एक साथ मिलकर फिल्मों की स्क्रीनिंग और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं।

कान फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड सितारों का जलवा जारी है और हर दिन कुछ नया आकर्षण लेकर आता है।