कबड्डी वर्ल्ड कप में दिखा सकती हैं दम, हिमाचल की 5 से 6 बेटियों का अंतिम कोचिंग कैंप के लिए चयन

14 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk: कबड्डी विश्व कप के लिए हिमाचल की छह खिलाड़ियों का अंतिम कोचिंग कैंप में चयन, 5-6 बेटियां भारतीय टीम में शामिल होने की संभावना

भारत में आयोजित होने वाले महिला कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन हेतु अंतिम कोचिंग कैंप में हिमाचल की छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से पांच से छह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल होंगी। यह कोचिंग कैंप 3 से 10 अगस्त तक हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा, जबकि पहले यह जुलाई में प्रस्तावित था।

हिमाचल की खिलाड़ियों ने पहले भी दम दिखाया है — हाल ही में आयोजित एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर, भावना, साक्षी शर्मा और रितु नेगी ने भारतीय टीम के लिए स्वर्ण पदक जीता था।

भारतीय खेल प्राधिकरण धर्मशाला की कबड्डी खिलाड़ी पूजा ठाकुर ने बताया कि अंतिम कोचिंग कैंप में प्रदेश की छह खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें से चार खिलाड़ी—पुष्पा राणा, ज्योति ठाकुर, चंपा और भावना—धर्मशाला स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (साई) में प्रशिक्षण ले रही हैं। वहीं रितु नेगी रेलवे टीम से खेलती हैं, जबकि साक्षी शर्मा हिमाचल की ओर से खेलती हैं।

कोचिंग कैंप में जाने वाली खिलाड़ी:

पुष्पा राणा

ज्योति ठाकुर

चंपा

साक्षी शर्मा

रितु नेगी

भावना

ये सभी खिलाड़ी फाइनल कैंप में अपने खेल से टीम में जगह बनाने का भरसक प्रयास करेंगी।