लोगों की जान-माल की रक्षा करना हमारा कर्म और धर्म है – हरजोत सिंह बैंस 10 दिन तक चलेगा ‘ऑपरेशन राहत’, बैंस परिवार ने निजी तौर पर 5 लाख देने का किया ऐलान परिवार की ओर से 50 प्रभावित ज़रूरतमंद घरों की होगी मरम्मत, सरकारी मशीनरी को नुक़सान का आकलन करने के निर्देश आप वॉलंटियरों की टीमें रवाना, गांव-गांव तक इंसानों और पशुओं के लिए उपलब्ध होंगी मेडिकल सुविधाएं
नंगल, 08 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब से आज ऑपरेशन राहत की शुरुआत नंगल 2 आरवीआर से की। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि उनका परिवार इस मुहिम के लिए 5 लाख रुपये का योगदान देगा और 50 ज़रूरतमंद परिवारों के घरों की मरम्मत का खर्च भी उठाएगा।
श्री बैंस ने कहा कि लोगों की सुरक्षा करना हमारा धर्म और कर्म है। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश और पंजाब में हुई भारी बरसात तथा भाखड़ा डैम से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण श्री आनंदपुर साहिब, नंगल, कीरतपुर साहिब और आसपास के गांवों को भारी नुकसान हुआ। किसानों की धान और मक्की की फसलें बर्बाद हो गईं और कई इमारतें पानी भरने से क्षतिग्रस्त हुईं। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में तुरंत राहत की जरूरत है।
बैंस ने बताया कि अब बारिश में कमी आई है और डैम का जलस्तर नियंत्रण में है। इस प्राकृतिक आपदा के समय प्रशासन के साथ नौजवानों, आप वॉलंटियरों, यूथ क्लबों, पंचों-सर्पंचों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया। कई जगह नदियों और नहरों के किनारे कमजोर पड़ गए, बांध टूटने जैसी स्थिति बनी लेकिन हमारी टीम ने हालात संभाले और लोगों की जान-माल की रक्षा की।
उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। सरकारी स्कूलों की सफाई शुरू कर दी गई है और कल से सभी स्कूल सामान्य रूप से खुल जाएंगे। बैंस ने कहा कि अब लोगों की मदद के लिए और बड़े स्तर पर काम करने की जरूरत है। इसी कारण परिवार ने निजी तौर पर 50 घरों की मरम्मत करवाने और 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीमें – एसडीएम, तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी, बीडीपीओ, पंचायत सेक्रेटरी आदि – हर गांव जाकर नुक़सान का जायज़ा लेंगी। जहां पानी भरा है वहां निकासी की जाएगी और लोगों को स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। महामारी से बचाव के लिए गांव-शहरों में फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव किया जाएगा।
इंसानों के साथ-साथ पशुधन की सुरक्षा के लिए वेटनरी डॉक्टर भी गांवों में जाकर पशुओं का इलाज करेंगे और मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराएंगे। बिजली आपूर्ति और सड़क नेटवर्क को बहाल करने की दिशा में भी काम जारी है।
बैंस ने कहा कि ऑपरेशन राहत अगले 10 दिन तक चलेगा। सरकार की ओर से जो भी राहत पैकेज घोषित किया जाएगा, उसे जल्द से जल्द लोगों तक पहुँचाया जाएगा।
इस मौके पर डॉक्टर संजीव गौतम (जिला कोऑर्डिनेटर), कमिकर सिंह (हल्का कोऑर्डिनेटर), राम कुमार मुकारी (जिला सचिव), रोहित कालिया (प्रधान ट्रक यूनियन), तर्लोचन सिंह लोची (प्रधान ट्रक यूनियन कीरतपुर साहिब) सहित बड़ी संख्या में स्थानीय प्रतिनिधि और नौजवान मौजूद थे।