7/April/2025 Fact Recorder
पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के थाना किला लाल सिंह के पास देर रात करीब 12:35 बजे जोरदार धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाका थाने के सामने से गुजर रही नहर के पास हुआ। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत इलाका सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। किसी को भी क्राइम सीन के पास जाने की इजाज़त नहीं दी गई।
स्थानीय लोगों ने धमाके की पुष्टि की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। जांच टीमों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
पिछले हमलों से मिलती-जुलती घटना
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा में इससे पहले भी करीब 15 ग्रेनेड हमले हो चुके हैं, जिनमें पुलिस थानों और चौकियों को निशाना बनाया गया था। ज़्यादातर मामलों में आतंकी एंगल सामने आया। जांच में सामने आया है कि इन हमलों के पीछे खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा का हाथ रहा है।
इनमें प्रमुख नाम है हैप्पी पासियां, जो अमेरिका में बैठकर हमलों की साजिश रचता है। उसके साथी गोपी नवांशहरिया के साथ मिलकर उसने पंजाब में कई हमलों की जिम्मेदारी ली है।
कौन है हैप्पी पासियां?
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां, अमृतसर के अजनाला के गांव पासियां का निवासी है और अमेरिका का नागरिक है। उस पर चंडीगढ़ में एक पूर्व पुलिस अधिकारी के घर ग्रेनेड हमले की साजिश का आरोप है, जिसे उसने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर अंजाम दिया।
अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी के बाद हैप्पी पासियां एक्टिव हो गया और पंजाब में ग्रेनेड हमलों की साजिशें शुरू हो गईं। अर्श डल्ला, जो खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए काम करता है, को अक्टूबर 2024 में कनाडा में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अब इस धमाके को भी उन्हीं कड़ियों से जोड़कर देख रही है। जांच जारी है और आतंकी एंगल को ध्यान में रखकर मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।
