17/April/2025 Fact Recorder
बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमले की सीसीटीवी फुटेज।
पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हाल ही में हुए ग्रेनेड हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। अब इस हमले के पीछे सक्रिय आतंकी मॉड्यूल और गैंगस्टर ने
जानकारी के मुताबिक, एनआईए गुरुवार को इस मामले में अपनी अलग एफआईआर दर्ज करेगी। इससे पहले मोहाली स्थित स्पेशल कोर्ट में एजेंसी ने सबूत और केस डायरी सौंपने के लिए आवेदन दिया था। साथ ही तीन पंजाब पुलिस अधिकारियों से इस केस को लेकर चर्चा भी की गई थी।
इससे पहले पुलिस ने बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने वाले मुख्य आरोपी सईदुल अमीन को दिल्ली से धर दबोचा था। पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अभियान में आरोपी को गिरफ्तार किया था।

घटना की जांच करते हुए पंजाब पुलिस। अब पंजाब पुलिस से इस जांच को एनआईए को सौंप दिया गया है।
मुख्य आरोपी सईदुल अमीन 7 दिन की रिमांड पर
हमले के मुख्य आरोपी सईदुल अमीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। जांच में सामने आया था कि वह पेशे से वेल्डर है। वर्तमान में वह 7 दिन की रिमांड पर है और 20 अप्रैल को उसकी रिमांड खत्म होगी और उसे दोबारा से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सोशल मीडिया से आतंकी लिंक और पैसे के बदले हमला
पुलिस के अनुसार, आरोपी अमीन सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के संपर्क में आया था। उसे पैसों का लालच देकर यह हमला करने को कहा गया था। 19 साल का यह युवक खुद ही बीजेपी नेता कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने गया था।

भाजपा नेता मनोरंजन कालिया।
हमले की जिम्मेदारी ISI आतंकी हैप्पी पासिया ने ली
7 अप्रैल को हुए इस हमले में बीजेपी नेता के घर के शीशे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं थी। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कमांडर और ISI के सहयोगी हैप्पी पासिया ने ली थी।
NIA कर रही आतंकी मॉड्यूल की तहकीकात
अब NIA इस मामले की जांच में जुट गई है और आतंकियों के नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है। एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि पाकिस्तान स्थित ISI और खालिस्तानी आतंकियों के बीच इस तरह की साजिशें कैसे रची जा रही हैं और उनमें स्थानीय युवाओं को कैसे फंसाया जा रहा है।
