हरियाणा में BJP का दावा, खट्टर ने प्रॉपर्टी दान की, हुड्डा पर करप्शन आरोप।

21 March 2025: Fact Recorder

थाना हैबोवाल जहां आरोपी पिता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला।

पंजाब के लुधियाना में एक पिता की गंदी करतूत का मामला सामने आया है। अपनी बेटी को नग्न अवस्था में बिना कपड़ों के शीशे के आगे खड़ा करके लज्जित करता है। फिर बेटी को गंदी गालियां उसने दी।

पति की इन जल्लाद जैसी हरकतों से तंग परेशान होकर मां ने ने थाना हैबोवाल में शिकायत दर्ज करवाई।

आरोपी ने 20 मार्च को बैडरुम में आकर उतरवाए कपड़े,शीशे के सामने किया खड़ा

थाना हैबोवाल की पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि 20 मार्च को उसकी बेटी ने उसे बताया कि बीती रात जब मैं घर के बैडरुम में थी तो पिता ने अंदर आकर उसके सारे कपड़े उतार कर उसे शीशे के आगे खड़ी कर दिया। पिता ने पूरी महिला प्रजातीय के लिए अपशब्द बोले।

पहले 2 बार बेटी के प्राइवेट पार्ट में डाल चुका आरोपी मिर्ची

पहले भी करीब 2 बार आरोपी उसके (बेटी के) कमरे में आकर उसके अंडर गारमेंट्स उतार कर उसके पीछे प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल चुका है। आरोपी पिता ने उसे धमकाया है कि यदि वह इस बात के बारे किसी को बताएंगी तो वह उसे गला घोंट कर मार देगा।

इस मामले की गहनता से जांच करके एसएचओ मधु बाला ने तुरंत आरोपी पिता के खिलाफ धारा 74,115(2).126(2),351(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।