GST कटौती से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े

GST दरों में बदलाव और कटौती के ऐलान का असर शेयर बाजार पर साफ नजर आया। गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 576.63 अंक

04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk: GST दरों में बदलाव और कटौती के ऐलान का असर शेयर बाजार पर साफ नजर आया। गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 576.63 अंक चढ़कर 81,144.34 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 156.65 अंक बढ़कर 24,871.70 पर कारोबार करता दिखा। इस उछाल से निवेशकों ने मिनटों में करोड़ों कमा लिए। सरकार के फैसले के बाद बाजार में तेजी और खरीदारी का माहौल बना है।

दरअसल, बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़े बदलाव किए गए। जीएसटी स्लैब को सरल करते हुए 12% और 28% की दरें हटा दी गईं और अब सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब रहेंगे। वहीं, लग्जरी वस्तुओं पर 40% का नया स्लैब लागू होगा। यह नई व्यवस्था 22 सितंबर से प्रभावी होगी।

सरकार के इस कदम से रोजमर्रा की कई चीजें सस्ती होंगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला है और निवेशकों का मनोबल भी बढ़ा है।