04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: GST दरों में बदलाव और कटौती के ऐलान का असर शेयर बाजार पर साफ नजर आया। गुरुवार को कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 576.63 अंक चढ़कर 81,144.34 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 156.65 अंक बढ़कर 24,871.70 पर कारोबार करता दिखा। इस उछाल से निवेशकों ने मिनटों में करोड़ों कमा लिए। सरकार के फैसले के बाद बाजार में तेजी और खरीदारी का माहौल बना है।