16 मई, 2025 Fact Recorder
आयुष्मान भारत योजना में नई सुविधा: ‘सारथी’ ऐप से आपात स्थिति में आसानी से मिलेगा अस्पताल
उत्तर प्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत इलाज कराने वाले लाभार्थियों के लिए एक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। अब आपात स्थिति में आयुष्मान कार्डधारक आसानी से यह पता लगा सकेंगे कि उनके आसपास कौन-कौन से सूचीबद्ध विशेषज्ञ अस्पताल मौजूद हैं।
‘सारथी’ ऐप करेगा मदद
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी साचीज़ ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया है, जिसका नाम ‘सारथी’ रखा गया है। इस ऐप के जरिए लाभार्थियों को उनके घर के पास मौजूद सरकारी व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों की सटीक लोकेशन मिलेगी, जिससे मरीज को बिना भटकाव के सही अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा।
साचीज़ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि ऐप तैयार हो चुका है और इस समय उसका परीक्षण चल रहा है। इसे अगले 15 दिनों के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा।
ऐप की मुख्य विशेषताएं:
पहले चरण में ऐप पर यूपी के सभी सूचीबद्ध अस्पतालों की लोकेशन उपलब्ध कराई जा रही है।
दूसरे चरण में इसमें और भी उपयोगी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।
यह ऐप सिर्फ उत्तर प्रदेश के लाभार्थियों के लिए बनाया गया है।
आंकड़े और प्रगति
5.29 करोड़ लाभार्थी इस योजना से यूपी में जुड़े हुए हैं।
वर्तमान में 5958 अस्पताल योजना में सूचीबद्ध हैं।
अब तक 1500 से ज्यादा अस्पतालों ने अपनी लोकेशन का विवरण ऐप के लिए उपलब्ध कराया है।
अस्पतालों की जियो टैगिंग के लिए ऑनलाइन सत्र भी चलाए जा रहे हैं।
इस नई सुविधा का उद्देश्य यह है कि मरीज को समय पर और सही अस्पताल में उपचार मिल सके, खासकर आपात स्थिति में। ‘सारथी’ ऐप से लाभार्थियों को योजना का लाभ उठाने में और अधिक सुविधा होगी।












