Bhiwani village Miran sleeping electrician Vikas Attack on 2 miscreants entered the house | भिवानी में सो रहे बिजलीकर्मी पर हमला: घर में घुसे 2 बदमाश, परिजनों को देख भागे, चचेरे भाई ने पीछा किया तो अंधेरे में फरार – Bhiwani News

भिवानी के गांव मिरान में घर पर सो रहे बिजली कर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के लिए दो बदमाश हथियारों के साथ रात को घर में घुस आए और मारपीट की। वहीं परिवार वालों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत प

भिवानी के गांव मिरान निवासी करीब 31 वर्षीय विकास ने तोशाम थाने में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह आईटीआई पास है और एचकेआरएन के तहत बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात है। उसने बताया कि वह उसके पिता उसकी बहन से मिलने गए हुए थे। वहीं उसकी मां रोशनी चाचा जयबीर के घर पर सो रही थी और दादी अंदर सो रही थी। वह अकेला ड्यूटी से आने के बाद खाना खाकर बैठक में सो गया था।

हथियारों से किया हमला उसने बताया कि दरवाजा बंद नहीं था, इसलिए रात को सोते समय दो युवक हथियारों सहित उसके घर में घुस आए। जिन्होंने उस पर हमला कर दिया। वहीं सिर, पैर व हाथ पर चोटें मारी। शोर मचाया तो उसकी दादी उठकर आई। वहीं परिवार वाले भी आ गए। परिवार वालों को आता देखकर आरोपी मौके से भाग गए। जिनका उसके चाचा के लड़के ने पीछा किया।

लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए और दूर जाने के बाद मोटरसाइकिल की आवाज सुनाई दी। इसके बाद घायल को उपचार के लिए सीएचसी मिरान में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।