Bhiwani daughter rakhi harassed for dowry in Hisar | भिवानी की बेटी से हिसार में दहेज प्रताड़ना: गर्भावस्था में मारपीट करके घर से निकाला, खाना ना देकर कमरे में रखा बंद – Bhiwani News

भिवानी के गांव खरक कलां की बेटी से हिसार के गांव मोहबतपुर में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। वहीं पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। शिकायत में बताया कि उसको बिना खाना-पानी दिए कमरे में बंद रखा। वहीं गर्भावस्था के दौरान मारपीट कर

भिवानी के गांव खरक कलां निवासी राखी ने भिवानी एसपी को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी हिसार के गांव मोहबतपुर निवासी भीम सिंह के साथ 8 नवंबर 2019 को हुई थी। उस समय नाबालिग होने के कारण मुकलावा नहीं हुआ। 8 नवंबर 2022 को मुकलावा हुआ। 8 नवंबर 2019 को उसकी बहन शालनी व नीतू की भी शादी हुई थी। उसके परिवार वालों ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। तीनों शादियों में 22 लाख रुपए खर्च हुए थे।

भिवानी का महिला पुलिस थाना

भिवानी का महिला पुलिस थाना

खाना-पीना ना देकर कमरे में बंद रखा पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वालों ने उसकी शादी में दिए दहेज के सामान व नकदी से खुश ना हुए और ताने मारने शुरू कर दिए। उसके पति ने मोटरसाइकिल की मांग को लेकर तंग करने लगे। ससुरालियों ने पीड़िता का जीना दुर्भर कर दिया। शुरूआत में तो पीड़िता ने अपने मायके में यह सोचकर नहीं बताया कि उसके परिवार वालों ने बड़ी मुश्किल से शादी की है। अब कुछ और देने में असमर्थ नहीं हैं। मुकलावा के 2 माह बाद आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर तंग शुरू कर दिया। वहीं खाना-पीना ना देकर एक कमरे में बंद करके प्रताड़ित व मारपीट की।

गर्भवती को मारपीट करके निकाला उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए दबाव बनाया। जब मायके में बताया तो पंचायत हुई, जिसमें ससुराल वालों ने गलती स्वीकार की और आश्वासन दिया कि पीड़िता को ठीक से रखेंगे। लेकिन इसके बाद कुछ दिन ठीक रहे और बाद में तंग करना आरंभ आरंभ कर दिया। जब पीड़िता गर्भवती थी तो मारपीट करके घर से निकाल दिया। इसकी सूचना मायके वालों को दी। जब ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने।