Hindi English Punjabi

Bhim Sena chief Satpal Tanwar threatened in Gurugram | गुरुग्राम में भीम सेना चीफ सतपाल तंवर को धमकी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ एफआईआर, पत्नी के साथ बदतमीजी का भी आरोप – gurugram News

2

गुरुग्राम के रहने वाले भीम सेना सुप्रीमो नवाब सतपाल तंवर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से गोली मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सतपाल तंवर की शिकायत पर प्रारंभिक जांच करने के बाद सेक्टर 37 थाना पुलिस ने केस

अपनी शिकायत में सतपाल तंवर ने बताया कि कॉल करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने उसे गोली मारने की धमकी दी है। वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बता रहा है और फोन उठाने वाली महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार कर रहा है और गंदी गालियां देकर अश्लील शब्दों से अपमानित कर रहा है।

बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के दौरान भीमसेना संस्थापक नवाब सतपाल तंवर मुंबई के दौरे पर थे, जहां वे रतन टाटा के होटल ताज सांताक्रुज में ठहरे थे। वहीं गुरुग्राम में उनके ऑफिशियल नंबर पर फोन करके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने जान से मारने की धमकी देकर सनसनी फैला दी। उसने एक नहीं बल्कि लगातार कई फोन करके दनादन गोलियां बरसाने की धमकी दी। बताया गया है कि वह व्यक्ति पहले भी कई बार फोन कर चुका है, लेकिन हर बार मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांगता था।

उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अपॉइंटमेंट लेकर सतपाल तंवर से मिलने और मिलकर गोली से उड़ाने की साजिश रच रहे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शिकायत व कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, महिला को अश्लील शब्दों से अपमानित करने की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भीम सेना के मुखिया के पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य का फोन आने से पुलिस प्रशासन भी सकते में है। पुलिस धमकी देने वाले शख्स की तलाश में है।

इससे पहले भी सतपाल तंवर को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी है। एक बार लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने विदेश से फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इसके वह अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद तंवर को दुर्लभ कश्यप गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी।

सोशल मीडिया पर कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने से पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया था।

अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली यह ताजा धमकी चौंकाने वाली है। लॉरेंस बिश्नोई पर सिद्दू मुसेवाला, सुखदेव सिंह गोगामेडी और बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाने के आरोप है तो फिल्म स्टार सलमान खान भी उसके निशाने पर है।

थाना सेक्टर 37 के प्रभारी के मुताबिक भीम सेना सुप्रीमो नवाब सतपाल तंवर की शिकायत और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।