Bathinda violence case, E-Rickshaw driver attack | Power house road incident | Chandsar basti resident | Update News | बठिंडा में ई-रिक्शा ड्राइवर पर जानलेवा हमला: हाथ तोड़ा और सिर फोड़ा, पुरानी रंजिश में 6 युवकों ने डंडों से पीटा – Bathinda News

अस्पताल में घायल का चल रहा इलाज।

बठिंडा में एक ई-रिक्शा चालक पर हुए जानलेवा हमला किया गया। पावर हाउस रोड ट्रैफिक सिग्नल चौक पर छह युवकों ने ई-रिक्शा चालक को डंडों और रॉड से बुरी तरह पीट दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.

जानकारी के अनुसार हमले में घायल हुए ई-रिक्शा चालक की पहचान चंदसर बस्ती के रहने वाले संदीप (33) के रूप में हुई है। हमले में उसका एक हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वॉलंटियर यादविंदर कंग एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायल संदीप को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक जांच में हमले का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई

थाना सिविल लाइन के प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि अभी तक सिविल अस्पताल से मेडिको-लीगल रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।