Bathinda Son Shot Father Wheat Controversy News Update | बठिंडा में बेटे ने पिता को मारी गोली: 3 फायर किए, एम्स रेफर; गेहूं बेचने को लेकर हुआ विवाद – Bathinda News

सुखपाल सिंह का बठिंडा एम्स में इलाज जारी है।

बठिंडा में गेहूं की कटाई के दौरान एक बेटे ने अपने पिता को गोली मार दी। घटना गेहूं बेचने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुई। जगतार सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता सुखपाल सिंह को तीन गोलियां मारीं। घटना तलवंडी साबो के कमालू गांव की है।

.

सुखपाल सिंह को दो गोलियां छाती में और एक जांघ में लगी। स्थानीय हेल्पलाइन वेलफेयर सोसायटी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायल सुखपाल को पहले सिविल अस्पताल रामां मंडी ले जाया गया। वहां से उन्हें देर शाम बठिंडा स्थित एम्स रेफर कर दिया गया।

सुखपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह गेहूं को घर पर रखना चाहते थे। उनका छोटा बेटा जगतार पूरा गेहूं बेचने की जिद कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। जगतार ने गुस्से में शनिवार शाम को गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गया। थाना रामा मंडी के प्रमुख इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि जगतार सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।