Hindi English Punjabi

Bathinda Elderly Man Died Train Accident News Update | ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत: बठिंडा में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, गायों को रोटी खिलाने जा रहे थे – Bathinda News

1

रेलवे ट्रैक पर अशोक कुमार का शव मिला।

बठिंडा-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है।

.

घटना संतपुरा रोड स्थित ठेके के सामने हुई। अशोक कुमार रोज की तरह पक्षियों को दाना और गायों को रोटी खिलाने के लिए निकले थे। रेलवे लाइन पार करते समय वे अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के विक्की कुमार को सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने जीआरपी थाने को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के पास से मिली पर्ची से उनकी पहचान की पुष्टि हुई।

जीआरपी थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है। सहारा टीम ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।