Barnala RTA office Vigilance raid  | बरनाला आरटीए दफ्तर में विजिलेंस की रेड: बिना ट्रायल बनाए जा रहे ड्राइविंग लाइसेंस, दो महीने का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा – Barnala News

बरनाला आरटीए दफ्तर में रिकार्ड की जांच करती विजिलेंस टीम

पंजाब के बरनाला में विजिलेंस विभाग ने आरटीए दफ्तर में बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी लवप्रीत सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने दफ्तर में छापेमारी की। टीम को सूचना मिली थी कि दफ्तर के बाहर बैठे एजेंटों के जरिए बिना ट्रायल पास किए ड्राइविंग लाइसेंस बनाए

.

डीएसपी लवप्रीत सिंह ने बताया कि आरटीए दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले ट्रायल लिया जाता है। इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड भी रखा जाता है। लेकिन शिकायत मिली थी कि जो लोग ट्रायल पास नहीं कर पाते, उनके भी एजेंटों के माध्यम से लाइसेंस बन रहे हैं।

विजिलेंस टीम पिछले दो महीने का पूरा रिकॉर्ड खंगाल रही है। टीम यह पता लगा रही है कि कितने लाइसेंस बने और कितने लोगों ने ट्रायल दिया। अगर कोई अनियमितता मिली तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दफ्तर में चेकिंग जारी है।