Hindi English Punjabi

‌Barnala, Farmers Union, Stops Poor Farmer | Property Auction | बरनाला में किसान के घर की नीलामी रुकी: किसान यूनियन के विरोध के बाद अधिकारी नहीं पहुंचे, बैंक से लिया था 7 लाख कर्ज – Barnala News

6

किसान के घर के बाहर विरोध करते हुए किसान यूनियन।

पंजाब के बरनाला जिले में किसान यूनियन के विरोध के चलते एक गरीब किसान के घर की नीलामी टल गई। बीहला खुर्द गांव में भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के प्रदर्शन के कारण कोई भी सरकारी अधिकारी निलामी के लिए नहीं आया।

.

जानकारी के अनुसार किसान चरणजीत सिंह ने एक निजी बैंक से पशु खरीदने के लिए 7 लाख रुपए का कर्ज लिया था। बैंक ने बीमा के नाम पर 58 हजार रुपए काटे, लेकिन पशुओं का बीमा नहीं कराया। दुर्भाग्य से, उनकी नौ गायें लंपी स्किन बीमारी से मर गईं। फोटो और अन्य सबूत देने के बावजूद उन्हें बीमा का पैसा नहीं मिला।

किसान के पास आय का कोई जरिया नहीं

चरणजीत सिंह ने अब तक 1 लाख 82 हजार 105 रुपए किश्तों में चुका दिए हैं। उनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है। वह केवल पशुओं के दूध से अपना गुजारा करते थे। गायों की मौत के बाद आय का कोई जरिया नहीं बचा है। इस कारण वह कर्ज की किश्तें नहीं चुका पा रहे हैं।

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह मान, जगराज सिंह हरदासपुरा और गुरदेव सिंह मंगेवाल ने कहा कि वे किसी भी हालत में किसान की संपत्ति की कुर्की नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक ने खाते में पैसा आने से पहले ही पहली किस्त काट ली थी।