Barnala farmer leader Jagjit Singh Dallewal admitted hospital stomach pain | जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत: बरनाला के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, पेट में दर्द की शिकायत – Barnala News

बरनाला के अस्पताल में भर्ती किसान नेता जगजीत डल्लेवाल

बरनाला के धनौला मंडी में महापंचायत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के अध्यक्ष ने बताया कि डल्लेवाल को पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद बरनाला के एक निजी अस्पताल

.

किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रणजीत सिंह ने बताया कि डल्लेवाल को एक दिन पहले खन्ना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से सीधे धनौला की किसान रैली में पहुंचे, जहां उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई।

बरनाला के अस्पताल में भर्ती डल्लेवाल

बरनाला के अस्पताल में भर्ती डल्लेवाल

किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रणजीत सिंह जानकारी देते हुए

किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रणजीत सिंह जानकारी देते हुए

बता दें कि, जगजीत डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर पिछले 132 दिनों से मरन व्रत पर थे। उन्होंने कल ही फतेहगढ़ साहिब में अपना मरन व्रत समाप्त किया था। वर्तमान में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।