25 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज (बुधवार) इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। वे राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे व्यक्ति बनेंगे। राकेश शर्मा ने 41 साल पहले आठ दिन तक पृथ्वी की कक्षा में रहते हुए भारत का नाम रोशन किया था। अब शुभांशु अमेरिका की एक्सिओम स्पेस कंपनी के Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर उड़ान भरने जा रहे हैं। नासा ने मंगलवार को पुष्टि की थी कि यह प्रक्षेपण 25 जून को होगा।
शुभांशु के इस मिशन को लेकर उनका पूरा परिवार गर्व से भावुक है। उनकी बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “यह हमारे लिए बेहद गर्व और भावनाओं से भरा पल है। एक बहन होने के नाते मुझे ढेर सारा गर्व, खुशी और घबराहट महसूस हो रही है। लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि वह इस मिशन को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से पूरा करेंगे। शुभांशु हम सभी के लिए प्रेरणा बन गए हैं।”
उनकी दूसरी बहन निधि मिश्रा ने भावुक होते हुए कहा, “यह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। बस इतना चाहती हूं कि शुभांशु सुरक्षित लौटें और एक बार फिर मैं उन्हें गले लगा सकूं। मेरे भाई ने हमेशा कहा है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता… आज का यह पल उसी मेहनत का नतीजा है।”
शुभांशु शुक्ला का यह मिशन भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी।