24 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Bollywood Desk:‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की एंट्री से मचा बवाल, भारत में रिलीज़ पर रोक, पाकिस्तान में रिलीज़ को लेकर बढ़ी उम्मीदें
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन फिल्म की चर्चा इसकी स्टार कास्ट और रिलीज को लेकर विवादों की वजह से हो रही है।
फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी के चलते अब यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में हानिया के अलावा तीन और पाकिस्तानी कलाकार — सिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला भी अहम भूमिकाओं में हैं। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के चलते फिल्म की ओवरसीज रिलीज की योजना बनाई गई है।
ट्रेलर से हुआ हानिया की मौजूदगी का खुलासा
जब फिल्म का पहला टीज़र सामने आया था, उसमें नीरू बाजवा और अन्य कलाकारों की झलक दिखी थी, लेकिन हानिया आमिर का कोई ज़िक्र नहीं था। दिलजीत दोसांझ ने भी शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें फैंस ने हानिया को पहचाना, लेकिन अभिनेता ने इस पर कोई सीधी पुष्टि नहीं की थी।
हालांकि, जब हाल ही में दिलजीत ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर शेयर किया, तब साफ़ हो गया कि हानिया आमिर इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके बाद ही फिल्म पर विवाद गहराने लगा।
भारत में रिलीज पर रोक, CBFC को चिट्ठी
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंसर बोर्ड (CBFC) से फिल्म को सर्टिफिकेट न देने की मांग करते हुए कहा है कि यह फिल्म “राष्ट्रीय हित के खिलाफ” है। उनके मुताबिक, ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते हैं, पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्म में लेना अनुचित है।
क्या पाकिस्तान में होगी रिलीज?
अब सवाल उठता है कि क्या यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज होगी?
सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सरदार जी 3’ को पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति मिल चुकी है, हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
विवादों में घिरी एक बहुप्रतीक्षित फिल्म
फिल्म ‘सरदार जी’ सीरीज़ पहले भी दिलजीत के फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय रही है। ऐसे में तीसरे पार्ट से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन अब हानिया आमिर और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से फिल्म का भविष्य भारत में अधर में लटक गया है।